
Electricity Department Jobs:जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) पदों पर युवाओं को बड़ा रोजगार अवसर देते हुए 1947 नए पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की है। ये पद वर्तमान में प्रक्रियाधीन 216 पदों के साथ जोड़ते हुए अब कुल 2163 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस संबंध में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा संशोधित भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को अधिकतम रोजगार देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में विद्युत निगमों की सीधी भर्ती में दस गुना वृद्धि करते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त 2025 में प्रारंभ होगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
जयपुर डिस्कॉम : पूर्व में 66 पद → अब 603 पद
अजमेर डिस्कॉम : पूर्व में शून्य → अब 498 पद
जोधपुर डिस्कॉम : पूर्व में शून्य → अब 912 पद
उत्पादन निगम : पूर्व की तरह 150 पद यथावत
1-पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
2-निगमों की वरीयता में बदलाव का विकल्प दिया जाएगा।
3-जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया या फीस नहीं भरी थी, वे अब नया आवेदन कर सकेंगे।
4-टीएसपी क्षेत्र, आरक्षित व अनारक्षित सभी अभ्यर्थी इस बढ़ी हुई भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि विद्युत निगमों में 487 पदों पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में, अभियंता संवर्ग के 271 पदों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् मात्र 3 माह के अल्प समय में ही ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दस्तावेजों के सत्यापन और काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई एवं नियुक्ति आदेश भी जारी किये जा चुके हैं।
Updated on:
17 Jul 2025 04:27 pm
Published on:
17 Jul 2025 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
