16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी! अब सिर्फ 636 रुपये में भी मिलेगा सिलेंडर

Good News: अगर आप भी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा रहे हैं या फिर नया कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको सस्ते में एलपीजी सिलेंडर मिल सकता है।  

2 min read
Google source verification
LPG Gas Cylinder,lpg gas cylinder prices hike by 50 rupess in 8 months in india

mahangaidayankhayjathe,mahangaidayankhayjathe,एलपीजी गैस सिलिंडर,8 महीने में 50 रुपए महंगी हुई घरेलू गैस, तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी ऑनलाइन बुकिंग की सलाह

Good News: अगर आप भी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा रहे हैं या फिर नया कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको सस्ते में एलपीजी सिलेंडर मिल सकता है।

देश की सरकारी तेल कंपनी ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आई है, जिसमें आपको सस्ते में यानी सिर्फ 633 रुपये में गैस सिलेंडर मिल जाएगा। ये नया प्रकार का सिलेंडर है जिसे कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है। फिलहाल इंडेन यानी इंडियन ऑयल ये सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।


इस सिलेंडर को आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी फैमिली छोटी है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।


आपको बता दें कंपोजिट सिलेंडर वजन में हल्के होते हैं और इसमें आपको 10 किलो गैस मिलती है। इसी वजह से इन सिलेंडर की कीमत कम होती है। इस सिलेंडर की खासियत यह है कि ये पारदर्शी होते हैं।

इंडियन ऑयल ने बताया है कि यह कंपोजिट वाला सिलेंडर अभी 28 शहरों में उपलब्ध है, लेकिन यह जल्द ही सभी शहरों में उपलब्ध होगा। इंडेन की वेबसाइट के मुताबिक इस सिलेंडर जयपुर में दाम 636 रुपए 50 पैसे, मुंबई में 634 रुपये, कोलकाता में 652, चैन्‍नई 645 रुपये में , लखनऊ में 660 रुपये, इंदौर में 653 रुपये, भोपाल में 638 रुपये, गोरखपुर में 677 रुपये हैं।


गैस के दाम घटे
यूनियन बजट से पहले आज 1 फरवरी को जारी किए गए गैस सिलेंडर के दाम आम आदमी के बजट के लिए राहत का संकेत लेकर आई हैं। 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जबकि 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1921 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। कमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में 92 रुपए प्रति सिलिंडर की कमी की गई है। पिछले माह इसके दाम 2013 रुपए 50 पैसे बने हुए थे।