7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : राजस्थान सरकार की नई सुविधा, अब किसान खुद कर सकता है गिरदावरी, जानें कैसे

Good News : राजस्थान सरकार की नई सुविधा। अब किसान अपने खेत में बैठकर खुद अपनी फसल की गिरदावरी कर सकता है। जानें कैसे।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News Rajasthan Government New Facility Now Farmers can do Girdawari Themselves know how

फाइल फोटो

Good News : राजस्थान सरकार की नई सुविधा। अब किसान अपने खेत में बैठकर खुद अपनी फसल की गिरदावरी कर सकता है। उसे पटवारी की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग के अनुसार किसान को बस अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ Raj Kisan Girdawari App डाउनलोड करना होगा। फिर अपने आधार कार्ड से उसे लॉगिन कर ई-गिरदावरी कार्य शुरू कर सकता है।

राज किसान गिरदावरी ऐप को करें डाउनलोड

कृषि विभाग के अनुसार ‘राज किसान गिरदावरी ऐप’ के माध्यम से किसान अपने खेत या खेत का खसरा नंबर चयन कर खड़ी फसल की गिरदावरी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर सकते है। फिर ऐप में किसान की फसल के रियल टाइम फोटोग्राफ लिए जाएंगे, जिनके आधार पर पटवारी गिरदावरी को प्रमाणित करेगा।

यह भी पढ़ें -

11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या

बिना फसल की गिरदावरी करनी चाहिए

यदि किसी के खेत में कोई भी फसल बोई हुई नहीं है तो भी निल (बिना फसल) गिरदावरी करनी चाहिए, ताकि खुद के स्तर पर गिरदावरी करने की प्रक्रिया जान सकें।

ई-गिरदावरी है बहुत फायदेमंद

1- ई-गिरदावरी से पटवारी पर निर्भरता कम होगी।
2- वास्तविक फसल की गिरदावरी करना हो सकेगा संभव।
3- फसल का अंकन समुचित रूप से हो पाएगा।
4- वास्तविक फसल के आधार पर होगी गिरदावरी।
5- काश्तकार को मिलेगी पूर्ण संतुष्टि।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान में मेट्रो रेल पर नया अपडेट, कैबिनेट की बैठक में लिया गया नया फैसला


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग