30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : 22 जून को होगी पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परीक्षा, जानें Exam का समय

Good News : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 22 जून को पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परीक्षा कराएगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जयपुर शहर के 19 केंद्रों पर होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Good News Rajasthan Staff Selection Board Supervisor Women Anganwadi Worker Exam on 22 June know exam time

Good News : 22 जून को होगी पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परीक्षा

Good News : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार, 22 जून, 2024 को पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन होगा। भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जयपुर शहर के 19 केन्द्रों पर होगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष 21 जून तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 22 जून को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा।

भर्ती परीक्षा के लिए 5 उड़नदस्तों की नियुक्ति

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भर्ती परीक्षा के लिए 19 उप समन्वयक एवं 5 उड़न दस्तों की नियुक्ति की गई है। जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा।

यह भी पढ़ें -

सौर ऊर्जा से जगमग होंगे राजस्थान के पर्यटन स्थल, दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी को दिए निर्देश

संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें -

Good News : राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स होंगे लाभान्वित, 24 जून को सीएम भजनलाल पूरा करेंगे एक और वादा