School Holidays in Rajasthan : राजस्थान में जबरदस्त ठंड और शीत लहर का प्रकोप की वजह से सरकार अलर्ट हो गई है। जयपुर समेत 4 जिलों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। सर्दी को देखते हुए जयपुर और अजमेर में कलक्टर ने आठवीं कक्षा के स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया हैं। झालावाड़ जिले में भी 8वीं तक के बच्चों का अवकाश 8 जनवरी तक बढ़ाया गया है। वहीं सीकर में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों एवं अन्य संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। जयपुर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं निजी विद्यालयों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।