
जयपुर/पत्रिका। Good News: जेसीटीएसएल की लो फ्लोर एसी बसों में भी स्टूडेंट्स को छूट मिल सकेगी। इसके लिए जेसीटीएसएल का प्री-पेड कार्ड बनवाना जरूरी होगा। फिलहाल जेसीटीएसएल की 200 लो फ्लोर बसें संचालित की जा रही हैं। इन बसों में स्टूडेंट्स को किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है, लेकिन यह छूट केवल नॉन एसी बसों में मिल रही है। कार्ड बनाने के लिए जेसीटीएसएल ने कम्पनी का चयन कर लिया है। गौरतलब है कि सीनियर सिटीजन को 30 फीसदी की छूट दी जाती है। ये छूट एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसों में दी जा रही है।
प्री-पेड कार्ड बनने के बाद कंडक्टर और स्टूडेंट्स के बीच विवाद नहीं होगा। कई युवा खुद को स्टूडेंट बताते हुए नॉन एसी बसों में सफर करते हैं लेकिन कंडक्टर के मांगने पर अपना आईडी कार्ड नहीं दिखाते। ऐसे में उनमें विवाद होता है। कार्ड बनने से यह विवाद भी समाप्त होगा और स्टूडेंट की पहचान भी हो सकेगी।
इन रूटों पर चलती हैं एसी बस
जेसीटीएसएल विद्याधर नगर आगार की दो एसी बसें चलाता है। इसमें एक सांगानेर से कूकस तक और दूसरी महात्मा गांधी से जोशी मार्ग तक चलती है। जबकि टोडी आगार एक एसी बस संचालित करता है। यह बस टोडी से द्वारकापुरी तक जाती है। वहीं, बगराना आगार पर तीन एसी बसें चलाता है। इसमें से आमेर से अग्रवाल फार्म, चौमूंपुलिया से दांतली और छोटी चौपड़ से मुंडिया रामसर तक चलती है।
Published on:
23 Jul 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
