3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: JCTSL की एसी बसों में भी स्टूडेंट्स को मिलेगी किराए में छूट

Good News: जेसीटीएसएल की लो फ्लोर एसी बसों में भी स्टूडेंट्स को छूट मिल सकेगी। इसके लिए जेसीटीएसएल का प्री-पेड कार्ड बनवाना जरूरी होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 23, 2023

Good News: Students Will Also Get Concession In AC Buses Of JCTSL In Rajasthan

जयपुर/पत्रिका। Good News: जेसीटीएसएल की लो फ्लोर एसी बसों में भी स्टूडेंट्स को छूट मिल सकेगी। इसके लिए जेसीटीएसएल का प्री-पेड कार्ड बनवाना जरूरी होगा। फिलहाल जेसीटीएसएल की 200 लो फ्लोर बसें संचालित की जा रही हैं। इन बसों में स्टूडेंट्स को किराए में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है, लेकिन यह छूट केवल नॉन एसी बसों में मिल रही है। कार्ड बनाने के लिए जेसीटीएसएल ने कम्पनी का चयन कर लिया है। गौरतलब है कि सीनियर सिटीजन को 30 फीसदी की छूट दी जाती है। ये छूट एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसों में दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश प्रभारी रंधावा की राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत : जिताऊ चेहरा हमारी प्राथमिकता ऐज फैक्टर मायने नहीं रखता

प्री-पेड कार्ड बनने के बाद कंडक्टर और स्टूडेंट्स के बीच विवाद नहीं होगा। कई युवा खुद को स्टूडेंट बताते हुए नॉन एसी बसों में सफर करते हैं लेकिन कंडक्टर के मांगने पर अपना आईडी कार्ड नहीं दिखाते। ऐसे में उनमें विवाद होता है। कार्ड बनने से यह विवाद भी समाप्त होगा और स्टूडेंट की पहचान भी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : गुढ़ा कौनसी लाल डायरी का जिक्र कर रहे हैं, सरकार बताए: राठौड़

इन रूटों पर चलती हैं एसी बस
जेसीटीएसएल विद्याधर नगर आगार की दो एसी बसें चलाता है। इसमें एक सांगानेर से कूकस तक और दूसरी महात्मा गांधी से जोशी मार्ग तक चलती है। जबकि टोडी आगार एक एसी बस संचालित करता है। यह बस टोडी से द्वारकापुरी तक जाती है। वहीं, बगराना आगार पर तीन एसी बसें चलाता है। इसमें से आमेर से अग्रवाल फार्म, चौमूंपुलिया से दांतली और छोटी चौपड़ से मुंडिया रामसर तक चलती है।