
Bhankrota Flyover: जयपुर। अजमेर रोड स्थित नवनिर्मित भांकरोटा पुलिया पर यातायात शुरू हो गया। मंगलवार सुबह 11:15 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। इस पुलिया के बनने से जयपुर और अजमेर के बीच आवाजाही आसान हो गई है। अब तक सवा दो से ढाई घंटे लगते थे, एनएचएआइ अधिकारियों का दावा है कि सभी पुलिया बनने और ट्रैफिक चालू होने से जयपुर-अजमेर के बीच का सफर पौने दो घंटे में पूरा होगा।
इससे पहले जयपुर और अजमेर के बीच 10 में से नौ पुलियाओं का काम पूरा हो चुका था। अब रिंग रोड की क्लोवर लीफ को समय से पूरा करने की कवायद अधिकारी कर रहे हैं। इसके बनने से वाहनों की आवाजाही और सुगम हो जाएगी। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अजय आर्य ने बताया कि क्लोवर लीफ का 25 फीसदी काम हो चुका है। मई तक काम पूरा करने का लक्ष्य है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस हाईवे पर एक लाख से अधिक वाहनों की रोजाना आवाजाही होती है। कमला नेहरू पुलिया, भांकरोटा सहित करीब 5 चौराहों पर जाम लगने की वजह से पांच से लेकर 15 मिनट तक रुकना पड़ता था। कई बार जाम के कारण डेढ़ से दो घंटे तक लग जाते थे।
भांकरोटा पुलिया के नीचे अभी काम चल रहा है। एनएचएआइ अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह में पुलिया के नीचे से भी आवाजाही शुरू हो जाएगी। इसके बाद कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
ठिकरिया टोल प्लाजा तक जयपुर का विस्तार हो रहा है। ऐसे में ठिकरिया से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सरपट निकल सकेंगे। 200 फीट बाइपास से सीधे सी जोन बाइपास पर वाहन निकल जाएंगे। हालांकि, जयपुर आने के लिए अभी वाहन चालकों को 200 फीट बाइपास चौराहे पर जाम में जूझना पड़ेगा। इस चौराहे को ट्रैफिक लाइट फ्री करने का प्रस्ताव एनएचएआइ अधिकारियों ने केंद्र को बनाकर भेज दिया है। प्रोजेक्ट पर मुहर लगने के बाद काम शुरू हो जाएगा।
Published on:
26 Mar 2025 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
