8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: महिलाएं कल भी उठा सकेंगी इस ‘सौगात’ का लाभ, राजस्थान सरकार ने किया था ऐलान; जानें

राजस्थान की महिलाएं और बालिकाएं सरकार के इस तोहफे का फायदा कल भी ले सकेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
cm bhajanlal sharma

Photo- CM Bhajanlal X Handle

Rajasthan Roadways: राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं और बालिकाओं को एक खास सौगात दी है। प्रदेश की महिलाएं 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। राज्य की सीमाओं के भीतर संचालित सभी रोडवेज बसों में करीब 8.50 लाख महिलाएं और बालिकाएं इस तोहफे का लाभ उठा सकेंगी।

RSRTC ने जारी किए आदेश

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) के प्रबंध निदेशक पुष्करराज शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि इससे सरकार पर लगभग 14 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी। यह कदम न केवल रक्षाबंधन के त्योहार को और खास बनाएगा, बल्कि महिलाओं को अपने भाइयों से मिलने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अवसर भी प्रदान करेगा।

महिलाओं में उत्साह

सरकारी की इस घोषणा से महिलाओं एवं बालिकाओं में उत्साह का माहौल है। यह सुविधा न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी, बल्कि शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को भी अपने परिवार से मिलने में आसानी होगी।