21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: खाने-पीने की वस्तुओं में रेलवे नहीं आने देगा कमी, मालगाड़ियों का परिचालन जारी

Indian Railway ।। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद से लोगों के बीच डर का माहौल है। आमलोगों को यह चिंता सताने लगी है कि इस दौरान खाने-पीने की वस्तुओं की कमी जरूर होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus: खाने-पीने की वस्तुओं में रेलवे नहीं आने देगा कमी, मालगाड़ियों का परिचालन जारी

Coronavirus: खाने-पीने की वस्तुओं में रेलवे नहीं आने देगा कमी, मालगाड़ियों का परिचालन जारी

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉक डाउन लागू किए जाने के बाद से लोगों के बीच डर का माहौल है। आमलोगों को यह चिंता सताने लगी है कि इस दौरान खाने-पीने की वस्तुओं की कमी जरूर होगी। बतादें कि भले ही कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक देश भर में यात्री ट्रेन सेवाओं का परिचालन बंद कर दिया है, लेकिन लॉक डाउन के दौरान देश में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए रेलवे मालगाड़ियों का परिचालन कर रही है।

रेलवे के अनुसार, राज्य सरकारों के साथ तालमेल बनाए रखा जा रहा है, ताकि कोविड-19 के चलते लगाई गई विभिन्न पाबंदियों के कारण आवश्यक वस्तुओं के रेकों का संचालन बिना किसी देरी के हो सके। रेलवे ने माल एवं पार्सल के लिए विलंब-शुल्‍क और गोदी-शुल्‍क की दरों को 31 मार्च तक घटाकर आधा कर दिया है।

माल-कंटेनर यातायात से संबंधित रेट पॉलिसियों की वैधता को भी 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है। खाली कंटेनरों-खाली फ्लैट वैगनों की आवाजाही के लिए 24 मार्च से 30 अप्रेल तक कोई ढुलाई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। वहीं, वैगनों की लोडिंग-अनलोडिंग के लिए नि:शुल्क समय और रेलवे परिसरों से खेप को हटाने के लिए नि:शुल्क समय को बढ़ाकर 31 मार्च तक दोगुना कर दिया गया है।