22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ग्लास का एंटरप्राइज एडिशन 1. 16 लाख रुपए में उपलब्ध

गूगल ग्लास वैज्ञानिकों को मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के अध्ययन करने में भी मदद करेगा, आपातस्थिति में यह महज चार घंटों में आपको मोर्स कोड सिखा सता है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 09, 2017

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ग्लास एंटरप्राइज एडिशन चश्मे की ग्लास फॉर वर्क भागीदार ने स्ट्रेये की 1,829 डॉलर (करीब 1 लाख 16 हजार 708 रुपए) में बिक्री शुरू कर दी है। गूगल अपने चश्मे को 'ग्लास फॉर वर्क' पार्टनर के जरिए बेचती है, जो ग्लास उपभोक्ताओं के लिए उद्यम समाधान विकसित करने तथा मुहैया कराने के लिए अधिकृत है।

एनगैजेट की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया, ग्लास एंटरप्राइज संस्करण स्पष्ट रूप से गूगल के विशेषज्ञ भागीदार के नेटवर्क के माध्यम से व्यवसायों के लिए है और इसमें 780 एमएएच की बैटरी तथा 32 जीबी का स्टोरेज है। यह डिवाइस इंटेल के एटम प्रोससर पर चलता है जो अपने पूर्ववर्ती की तुलना में सेंसर के विस्तारित रेंज के साथ तेज वाईफाई और तेज स्पीकर की सुविधा देता है।

पिछले महीने ग्लास के परियोजना प्रमुख जय कोठारी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि कंपनी ने 30 से ज्यादा विशेषज्ञ भागीदार के नेटवर्क के साथ पिछले दो सालों से इन क्षेत्रों के लोगों के लिए ग्लास के लिए अनुकूलित सॉफ्टवेयर और बिजनेस समाधान विकसित किया है।

गूगल की इकाई अल्फाबेट एक्स के साथ करने वाले कोठारी ने कहा, हमने डिजायन और हार्डवेयर में भी सुधार किया है, ताकि यह हल्का हो और लंबी अवधि तक पहनने के लिए सुविधाजनक हो। हमने इसकी शक्ति और बैटरी लाइफ को भी बढ़ाया है।

गूगल ग्लास वैज्ञानिकों को मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के अध्ययन करने में भी मदद करेगा, आपातस्थिति में यह महज चार घंटों में आपको मोर्स कोड सिखा सता है।ग्लास एक छोटा, हल्का वेयरेबल कंप्यूटर है, जिसके साथ पारदर्शी डिस्प्ले है जो आपकी नजरों के सामने ही जरूरी जानकारियां मुहैया कराता है।

स्वाइप ने किफायती स्मार्टफोन 'स्वाइप 2.0' लांच किया
नई दिल्ली। पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी स्वाइप ने मंगलवार को ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म शॉपक्लूज पर अपना नया स्मार्टफोन 'स्वाइप 2.0' लांच किया, जिसकी कीमत कंपनी ने 4,499 रुपए रखी है। कंपनी की 5वीं वर्षगांठ पर हाल ही में संपन्न हुई सभा में संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीपाल गांधी ने कहा कि 'स्वाइप 2.0' कंपनी के विजन 2022 के अनुरूप है, जहां स्वाइप एक मोबाइल गैजेट कंपनी से 21वीं सदी की पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का मुकाम हासिल कर लेगी।

उन्होंने कहा, मास्टर प्लान बना लिया गया है और इस सप्ताह से स्वाइप की ओर से नई श्रेणियों और उत्पादों की पेशकश शुरू हो जाएगी। 'स्वाइप 2.0' की शुरुआत स्वाइप एलीट वी आर के लांच के साथ हुई। यह खासतौर से सिर्फ शॉपक्लूज पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि स्वाइप एलीट वीआर की पेशकश व्यापक अनुसंधान के बाद की गई है। इसमें इस बात का खयाल रखा गया है कि ग्राहकों को क्या चाहिए और एक विशिष्ट कीमत में कौन सी प्रौद्योगिकी दी जा सकती है, जिससे लोगों को अनूठा अनुभव मिल पाए।

ये भी पढ़ें

image