21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपालपुरा बायपास पर चार दिन बाद शुरू हुआ ट्रैफिक, फिर लगा जाम

एक तरफा वाहनों के दबाव से लगा जाम

2 min read
Google source verification
gopalpura bypass jaipur

जयपुर . गोपालपुरा मोड से त्रिवेणी पुलिया तक रोड की चौड़ाई 160 फीट करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तोडफ़ोड़ के चलते इस मार्ग पर चार दिन से बंद ट्रैफिक रविवार से शुरू कर दिया गया।

यह भी पढें :गोपालपुरा बायपास तोडफ़ोड़ की आंच पहुंची पुलिया पार त्रिवेणी चौराहे तक

हुई जाम की स्थिति
ट्रैफिक शरू करने के दौरान वहां यातायात पुलिसकर्मी तैनात नहीं था, जिससे एक साइड से वाहनों के आने-जाने से जाम लग गया। बाद में दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तब यातायात सुचारू हो सका।

यह भी पढें :किसानों ने सीकर से जयपुर आने वाली सब्जी और दूध की सप्लाई रोकी

प्रतिदिन निकलते हैं लाखों वाहन
इस मार्ग के जरिए प्रतिदिन लाखों वाहन अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचते थे। टोंक रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग के वाहन इस मार्ग के जरिए मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी होते हुए अजमेर रोड और दूसरे उप नगरों को निकलते हैं। जेडीए की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के चलते इस मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था। केवल पैदल आवाजाही जारी थी। कोचिंग के विद्यार्थी पैदल ही पुलिया पार कर आते-जाते थे।

त्रिवेणी चौराहे के व्यापारी उतरे विरोध में
गोपालपुरा मोड से त्रिवेणी नगर पुलिया तक रोड को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए की तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की आंच पुलिया पार कर त्रिवेणी नगर चौराहे पर पहुंच गई है। जेडीए के रविवार सुबह त्रिवेणी नगर चौराहे के दोनों तरफ दुकानों-प्रतिष्ठानों पर डिमार्केशन की कार्रवाई करने से व्यापारियों के आक्रोश फैल गया। व्यापारी और उनके परिजन चौराहे पर जमा हो गए और प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि जेडीए की मनमाना कार्रवाई का हरसंभव विरोध किया जाएगा। विरोध के चलते दुकानदारों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखें। संघ के सचिव आरपी शर्मा ने कहा कि यहां करीब एक हजार बड़े-छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान है। तोडफ़ोड़ करने से सब बर्बाद हो जाएंगे। जेडीए इससे पहले भी यहां तीन बार कार्रवाई कर चुका है।