
Gopalpura road
गोपालपुरा बाईपास सडक भले ही 6 लेन कर दी गई हो, लेकिन फिर भी वहाँ कि सडकों का हाल अभी भी बुरा हैं। गोपालपुरा बाईपास से दलाल कालोनी और सोनाबाडी कालोनी की ओर जाने वाली सडके अभी-भी टूटी पडी हैं। जिसकी वजह से वहाँ से गुजरने वाले लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पडता हैं।
प्रशासन की ओर से सिफ मेन सडक को चमकाने का काम किया जा रहा है। जैसे-तैसे करके, कही नई सडक बना कर तो कही पेच वर्क करके मेन रोड का काम तो पूरा कर दिया गया है। जबकि वही पर ही कालोनी की ओर जाने वाली कुछ सडकों को सुधारने का काम अभी भी अधुरा है।
Published on:
27 Feb 2017 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
