25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साल में मिली दूसरी सरकारी नौकरी, राहुल का जूनियर अकाउंटेंट पद पर चयन

अभी एक साल में ही कि राहुल राज्य सरकार में ही दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करते हुए जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयनित हुआ। एक साल में दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करने परिवार राहुल के परिवार में खुशी की लहर है।

less than 1 minute read
Google source verification
get two jobs in one year

जयपुर/कालवाड़। प्रतिस्पर्धा के युग में जहां युवा सरकारी नौकरी के कड़ा संघर्ष कर रहे हैं वहीं कालवाड़ के युवक राहुल बालोटिया ने एक साल में दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त कर ना केवल अपने परिवार का अपितु क्षेत्र का नाम रौशन किया।

हाईकोर्ट कनिष्ठ लिपिक के पद पर चयन हुआ था

कालवाड़ निवासी राजेश बालोटिया के हौनहार पुत्र राहुल बालोटिया का गत वर्ष राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा कनिष्ठ लिपिक के पद पर चयन हुआ था और वह वर्तमान में इस पद पर कार्यरत था साथ में वह दूसरी नौकरी की तैयारी जुटा था।

यह भी पढ़ें :  सरकारी नौकरी के लिए हो जाओ तैयार, 2200 पदों के लिए पांच नवम्बर से फार्म भरना शुरू

राहुल के परिवार में खुशी की लहर

अभी एक साल में ही कि राहुल राज्य सरकार में ही दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करते हुए जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयनित हुआ। एक साल में दूसरी सरकारी नौकरी प्राप्त करने परिवार राहुल के परिवार में खुशी की लहर है। स्थानीय सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत, सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुंडाराम श्योराण आदि ने राहुल की उपलब्धि की सराहना की।

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की अनूठी पहल, लाखों का दहेज छोड़कर सिर्फ एक नारियल लेकर रचाया ब्याह