
चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लोगों को खासा समर्थन मिल रहा है। योजना के प्रति सरकार भी गंभीर है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना को लाभ लें, इसलिए निकायों पर भी इसकी जिम्मेदारी डाली जा रही है। इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी अब निकायों के हाथ में आ गई है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकायों को प्राथमिकता के साथ इस काम में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, राज्य सरकार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर सभी ग्राम पंचयतों और वार्डों में योजना के प्रति जागरुकता लाने के लिए चिरंजीवी ग्राम सभा का आयोजन कर रही है। इसके लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी कार्मिकों को योजना के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संपर्क कर काम किया जाएगा। इसी तरह निकायों द्वारा संचालित वाहनों में माइक के माध्यम से भी इस योजना और ग्राम सभा की जानकारी दी जाएगी। साथ ही जयपुर में जगह-जगह होर्डिंग और फ्लैक्स लगाकर भी इन ग्राम सभा की जानकारी जनता को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा के प्रदर्शन में मरा हुआ बछड़ा कौन लाया ?
सीएमएचओ देंगे निकायों को बजट
इस आयोजन की प्रचार-प्रसार सामग्री के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओ बजट आवंटित किया गया है। जिला स्तर से ही उक्त सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी निकायों को सीएमएचओ से संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
21 Sept 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
