
गहलोत सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोलेंगे राजस्थान के सरकारी कर्मचारी...!
जयपुर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की महासमिति की बैठक सोमवार को केंद्रीय मुद्रणालय स्थित महासंघ कार्यालय में हुई। जिसमें सरकार की ओर से महासंघ के मांग पत्र पर अब तक वार्ता कर समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर कर्मचारियों में रोष देखा गया।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बजट का दुरुपयोग कर पैसा राहुल गांधी की यात्रा पर खर्च कर रही है। आम कर्मचारी की तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार के इस कर्मचारी विरोधी रवैया के विरोध में 17 दिसंबर को जयपुर से महासंघ एकीकृत के कर्मचारी भरतपुर संभाग के लिए कूच करेंगे। वे सवाई माधोपुर, करौली एवं भरतपुर में विरोध—प्रदर्शन करेंगे।
महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सरकार द्वारा महासंघ से जुड़े पदाधिकारियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसका महासमिति की सभा में पुरजोर विरोध किया गया। सरकार की ओर से पदाधिकारियों पर की गई दंडात्मक कार्रवाई का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। सभा में 30 जिलों के जिलाध्यक्ष, सातों संभागों के संभाग प्रभारी एवं महासंघ की महासमिति सभा में मौजूद रही।
Published on:
12 Dec 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
