24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, फिर भी कम भाव पर बेच रहे किसान

नई दिल्ली। देशभर में गेहूं ( wheat ) की सरकारी खरीद ( Government procurement ) शुरू हो चुकी है, मगर किसानों ( farmers ) को अभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी ( MSP ) से तकरीबन 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल कम भाव पर गेहूं बेचना पड़ रहा है। देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश समेत मध्यप्रदेश ( madhya pradesh) और राजस्थान ( Rajasthan ) की मंडियों ( mandi ) में गेहूं की खरीद एमएसपी से कम भाव पर हो रही है। केंद्र सरकार ने गेहूं की फसल के लिए एमएसपी 1925 रुपए प्रति क्विंटल तय किया

2 min read
Google source verification

देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य मध्यप्रदेश की मंडियों में गुरुवार को मिल क्वालिटी के गेहूं का भाव करीब 1675 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल, जबकि बेहतर क्वालिटी के लोकवान व अन्य गेहूं की वेरायटी का भाव 1950 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा। वहीं, राजस्थान की मंडियों में मिल क्वालिटी गेहूं का भाव 1700 रुपए, जबकि लोकवान का भाव 1750 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल रहा। उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर मंडी में गेहूं का भाव 1825 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी के कारोबारी ने कहा, 'किसान बाजार में गेहूं बेचने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं और सरकारी एंजेसियों को एमएसपी पर बेचना चाहते हैंए इसलिए आवक कम रहने से भाव ज्यादा हैं।Ó उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाव ज्यादा होने के कारण दक्षिण भारतीय बाजारों से भी मांग कम आ रही है। देश में सबसे अच्छी क्वालिटी के गेहूं की पैदावार मध्यप्रदेश में होती है, जहां एमएसपी से काफी कम भाव पर किसानों को गेहूं बेचना पड़ रहा है। जींस कारोबारी संदीप सारडा ने बताया कि किसानों को जब पैसे की जरूरत होती है तो वे सरकारी खरीद का इंतजार नहीं करते और बाजार भाव पर भी अपना अनाज बेच देते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद हो या अन्य वस्तुएं, बाजार में उनका भाव मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है और इस समय गेहूं की देश में जितनी आपूर्ति हैए उसके मुकाबले खपत व मांग कम है। देश में चालू रबी सीजन में गेहूं का उत्पादन 11.84 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि सरकारी खरीद 407 लाख टन करने का लक्ष्य रखा गया है। अगर सरकारी खरीद के इस लक्ष्य को प्राप्त भी कर लिया तो कुल उत्पादन का महज 34.37 फीसदी ही गेहूं सरकार खरीदेगी।
पंजाब और हरियाणा देश के दो ऐसे राज्य हैं, जहां गेहूं और धान की सरकारी खरीद सबसे अधिक होती है। इसके बाद मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में होती है। बिहार के मधेपुरा जिले के किसान चंदेश्वरी यादव ने बताया कि खरीद एजेंसी पैक्स यानी प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट सोसायटीज एमएसपी पर गेहूं और धान खरीदती है, मगर पैसे मिलने में काफी विलंब हो जाता है, इसलिए उन्होंने अब तक पैक्स को अनाज नहीं बेचा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान गांवों के गल्ला कारोबारी को ही अनाज बेचते हैं।