
Capt Kalia Father speak on pakistan
जयपुर /
केंद्रीय शस्त्र सुरक्षा बलों में कार्यरत राज्य के सैनिकों पर 'सरकारी अनुग्रह' की कमी है। सुरक्षा बलों में काम कर रहे दूसरे राज्यों के सैनिकों की तुलना में राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक्स ग्रेसिया 'अनुग्रह राशि'काफी कम है। सीमा सुरक्षा बल के आईजी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अनुग्रह राशि के इस अंतर को दूर करने के की मांग की है। पिफलहाल मामला गृह विभाग में विचाराधीन है।
बीएसएफ फ्रंटीयर मुख्यालय में तैनात आईजी अनिल पालीवाल ने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह दीपक उत्प्रेती को लिखा है। पालीवाल के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों में राजस्थान से बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी हैं। इनमें कई देश्या की सीमाओं, नक्सल विरोधी अभियानों, उत्तरी—पूर्वी राज्यों के अशांत क्षेत्रों में कठिन परिस्थितयों में ड्यूटी कर रहे हैं। पालीवाल ने ड्यूटी के दौरान राज्य के शहीद हुए जवानों को अन्य राज्य में दिए जा रहे एक्स ग्रेसिया एवं अन्य परिलाभ कम है।
अधिकारी—कर्मचारियों को दें राहत..
पालीवाल ने सरकारों की ओर से मिल रहे एक्स ग्रेसिया व अन्य परिलाभों में एकरूपता लाने के लिए राज्य सरकार से राशि बढ़ाने की मांग की ताकि राज्य के शहीद सैनिकों के आश्रितों को भी दूसरे राज्यों समान समुचित वित्तीय सहायता मिल सके। इसके लिए पालीवाल ने दूसरे राज्यों को दिए जा रहे एक्सग्रेसिया व अन्य परिलाभों की भी जानकारी दी है। आईजी पालीवाल ने उप्रेती से एक्सग्रेसिया बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यदि राशि में बढ़ोतरी होती है तो सभी जवान व अधिकारी राज्य सरकार के आभारी होंगे।
इन राज्यों में मिल रही ज्यादा राशि...
जानकारी के अनुसार दिल्ली, अरूणाचल प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, हरियाणा एवं तमिलनाडू में एक्स ग्रेसिया व अन्य परिलाभ राजस्थान से ज्यादा दिए जा रहे हैं। ऐसे में इन राज्यों के समान राजस्थान में भी परिलाभ बढ़ाए जाएं। इससे सैनिकों और उनके परिजनों को राहत मिल सकेगी।
Published on:
06 May 2018 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
