जयपुर। मालवीय नगर स्थित सेलिब्रेशन बाइ हाउस ऑफ प्ले में समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में छात्र—छात्राओं ने अपनी परफोरमेंस दी। राउंड टेबल इंडिया जयपुर ज्वेल सिटी राउंड टेबल 191 के माध्यम से समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल फागी के 250 एवं महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल बस्सी के 70 छात्र—छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर चेयरमैन सतीश लश्करी ने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है। इसलिए सभी को खेलना अवश्य चाहिए।