
राज्यपाल ने दक्ष कोरी के कार्यों को सराहा
जयपुर, 27 जून।
राज्यपाल कलराज मिश्र (Governer kalraj mishra) ने माउंट आबू में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने, स्वच्छता के लिए कार्य करने और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने वाले 13 वर्षीय छात्र दक्ष कोरी की सराहना की है।
रविवार को इस 13 वर्षीय छात्र ने माउंट आबू राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यपाल ने दक्ष कोरी की ओर से पर्यावरण और जीव जंतु संरक्षण के साथ ही कोरोना जागरुकता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकर खुशी जताई। उन्होंने दक्ष कोरी के कार्यो को महत्वपूर्ण बताते हुए दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने आबू पर्वत पर आने वाले पर्यटकों से भी अपील की कि आबू की जैव विविधता को बचाने के साथ ही यहां के पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को भी जीवन में आदत के रूप में सम्मिलित करने की अपील की।
Published on:
27 Jun 2021 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
