23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल ने दक्ष कोरी के कार्यों को सराहा

कहा, पर्यावरण संरक्षण के साथ पर्यटन प्रोत्साहन जरूरी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 27, 2021

राज्यपाल ने दक्ष कोरी के कार्यों को सराहा

राज्यपाल ने दक्ष कोरी के कार्यों को सराहा



जयपुर, 27 जून।
राज्यपाल कलराज मिश्र (Governer kalraj mishra) ने माउंट आबू में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने, स्वच्छता के लिए कार्य करने और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने वाले 13 वर्षीय छात्र दक्ष कोरी की सराहना की है।
रविवार को इस 13 वर्षीय छात्र ने माउंट आबू राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की थी। राज्यपाल ने दक्ष कोरी की ओर से पर्यावरण और जीव जंतु संरक्षण के साथ ही कोरोना जागरुकता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकर खुशी जताई। उन्होंने दक्ष कोरी के कार्यो को महत्वपूर्ण बताते हुए दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने आबू पर्वत पर आने वाले पर्यटकों से भी अपील की कि आबू की जैव विविधता को बचाने के साथ ही यहां के पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को भी जीवन में आदत के रूप में सम्मिलित करने की अपील की।