23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

राज्यपाल कलराज मिश्र 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रातः 09.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 25, 2022

kalraj mishra

kalraj mishra

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रातः 09.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इससे पहले प्रातः 09.00 बजे राजभवन में भी राज्यपाल मिश्र झण्डा फहराएंगे। स्टेडियम में जाने से पहले राज्यपाल मिश्र अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। राज्यपाल मिश्र बुधवार को राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

राज्यपाल के संदेश का प्रसारण

राज्यपाल कलराज मिश्र गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को दूरदर्शन पर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र का प्रदेशवासियों के लिए संदेश का प्रसारण डी.डी. राजस्थान से बुधवार 26 जनवरी को प्रातः 08.30 बजे होगा। आकाशवाणी के राजस्थान स्थित सभी केन्द्रों से राज्यपाल मिश्र के संदेश का प्रसारण प्रातः 09.10 बजे होगा।

बहादुर जवानों को बधाई

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 73वें गणतन्त्र दिवस पर देश और प्रदेशवासियों तथा सीमा पर तैनात बहादुर जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी से राष्ट्र की एकता और अखण्डता की सुरक्षा के साथ प्रदेश के समग्र विकास में सहभागिता का संकल्प करने का आह्वान किया है। राज्यपाल मिश्र ने मातृभूमि की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।

संविधान पार्क का शिलान्यास

राज्यपाल कलराज मिश्र गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एक अभिनव पहल के रूप में बुधवार को राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। संविधान पार्क में देश के संविधान से जुड़े विभिन्न पहलुओं तथा विशेषताओं को विहंगम रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

संविधान पार्क में भारतीय संविधान का प्रारूप बनने से लेकर इसे स्वीकार करने तथा लागू किए जाने तक की प्रक्रिया को विभिन्न चित्रों एवं प्रस्तुतियों में दर्शाया जाएगा। मूल संविधान से जुड़ी 45 शिल्प कृतियां संविधान पार्क में प्रदर्शित की जाएगी।