23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यपाल मिश्र ने कुलधरा गांव का किया दौरा, सभ्यता के अवशेषों को निहारा

विवार को चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र ने यहां प्राचीन कुलधरा गांव का दौरा किया और पुरातन लोक जीवन व संस्कृति से जुड़े अवशेषों तथा इनकी झलक दिखाने वाले भवनों को निहारा। राज्यपाल ने कुलधरा में पालीवाल संस्कृति और प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को निहारते हुए इनके सभी पक्षों के बारे में जानकारी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Governor Kalraj Mishra

Governor Kalraj Mishra

जयपुर। रविवार को चार दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र ने यहां प्राचीन कुलधरा गांव का दौरा किया और पुरातन लोक जीवन व संस्कृति से जुड़े अवशेषों तथा इनकी झलक दिखाने वाले भवनों को निहारा। राज्यपाल ने कुलधरा में पालीवाल संस्कृति और प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को निहारते हुए इनके सभी पक्षों के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल ने सभ्यता की झलक, विकसित भवनों और अवशेषों के साथ ही क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों, रहन-सहन, भवन निर्माण कला ,लोकसंस्कृति तथा परिवेशीय विलक्षणताओं के बारे में जानकारी ली। कुलधरा की लोकसंस्कृति और परंपराओं और पालीवालों की प्राचीन सभ्यता को देख कर राज्यपाल प्रभावित हुए।

कुलधरा विकास से जुड़े चन्द्र प्रकाश व्यास और ऋषिदत्त पालीवाल ने कुलधरा के प्राचीन इतिहास और पालीवालों से संबंधित पुरातन परंपराओं के बारे में अवगत कराया। कुलधरा में बड़ी संख्या में जमा पर्यटकों ने भी राज्यपाल का अभिवादन कर स्वागत किया। इससे पहले के दौरे पर जैसलमेर पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र का सिविल एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, जैसलमेर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवाचनी की। राज्यपाल को कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने साफा पहनाया और शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया।