12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीसीसी चीफ डोटासरा का आरोप, भाजपा ने गायों के नाम पर राजनीति की, सेवा नहीं

सरकार की ओर से लंपी रोग से मरे गौवंश के पशुपालकों को मुआवजे देने के मामले पर सियासत

2 min read
Google source verification
govind_dotasara_99.jpg

जयपुर। लंपी रोग से गौवंश की मौत के बाद राज्य सरकार की ओर से पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने पर अब सियासत भी तेज होने लगी है। गायों की मौत के मामले को लेकर जहां भाजपा ने बीकानेर में आंदोलन की करेगी तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा गौवंश के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेताओं ने हमेशा गायों के नाम पर राजनीति की है लेकिन कभी उनकी सेवा नहीं की। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां उन पशुपालकों को 40 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जा रहे हैं जिनकी गायों की मौत लंपी रोग से हुई है।

डोटासरा ने पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार ने 9 माह गौशालाओं को अनुदान दिया और जिसे बढ़ाकर अब 12 माह किया जा रहा है, हमारी सरकार के गायों की सेवा के लिए काम करने से भाजपा बौखला गई है।


डोटासरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा खुद को ओबीसी हितैषी बताती है, लेकिन जो पार्टी अपने ओबीसी अध्यक्ष को हटा दे तो वो ओबीसी हितैषी कैसे हुई? उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती है।

बीजेपी का चेहरा कौन होगा अभी तक तय नहीं
पीसीसी चीफ डोटासरा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में महज 4 माह का समय बचा है लेकिन भाजपा अभी तक अपना चेहरा तय नहीं कर पाई कि प्रदेश में उनका चेहरा कौन होगा? अब बार-बार कह रहे हैं कि प्रधानमत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन भाजपा नेताओं को पता होना चाहिए कि कर्नाटक में पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था, वहां भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी।

डोटासरा ने भाजपा सांसदों की ओर से केंद्र सरकार के कामकाज का बखान किए जाने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा 24 सांसद हैं लेकिन आज तक प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार से कोई योजना नहीं ला सके तो फिर किस मुंह से जनता के सामने केंद्र सरकार के कामकाज का बखान करेंगे।

वीडियो देखेंः- Rajasthan में नहीं चलने देंगे हिंदुत्व का एजेंडा, RSS और BJP करवाती है दंगे : CM Ashok Gehlot