21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेंद्र राठौड़ पर गोविंद सिंह डोटासरा का पलटवार, बोले- विद्वान ब्राह्मण था रावण

-राजेंद्र राठौड़ ने रावण से की थी डोटासरा की तुलना, खरगे- राहुल के जयपुर दौरे की तैयारियों में जुटी प्रदेश कांग्रेस

2 min read
Google source verification
444444444477.jpg

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की ओर से प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तुलना रावण से किए जाने के बाद अब डोटासरा ने भी राठौड़ पर पलटवार करते हुए रावण को विद्वान ब्राह्मण बताया है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को पता होना चाहिए कि रावण एक विद्वान ब्राह्मण था।

डोटासरा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राठौड़ को इस बार चूरू से हार का डर सता रहा इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं कभी वे ब्राह्मण, कभी जाट और कभी ओबीसी के लोगों पर टिप्पणी करते हैं। इस बार उनकी चूरू से विदाई तय है। डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्यमंत्री बनने की चाह में अपने ही विधायकों पर टिप्पणी कर रहे हैं।

परिवर्तन यात्रा बनी रामलीला
डोटासरा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही है, चुनावी यात्रा की बजाए ये केवल रामलीला दिख रही है।

खरगे-राहुल की सभा की तैयारियों का लिया जायजा
23 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित जयपुर दौरे की तैयारियां प्रदेश कांग्रेस ने तेज कर दी है। डोटासरा ने सोमवार को मानसरोवर में राहुल- खरगे की सभा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

खरगे और राहुल मानसरोवर में पीसीसी के नए नए बनने वाले भवन का शिलान्यास भी करेंगे और उसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। सभा में इस बार आम जनता की बजाए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ही बुलाया गया है। 52000 बूथ अध्यक्ष, 2200 मंडल अध्यक्ष, 400 ब्लॉक अध्यक्ष, तमाम जिलों के अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और विभाग-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है। इधर डोटासरा ने सभा को लेकर पार्टी मुख्यालय में भी पदाधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वीडियो देखेंः- अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर पत्रिका का सर्वे | International Day of Democracy | Rajasthan Patrika