21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोटासरा ने बनाया भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान, पदमुक्त करे सरकार-सराफ

विधायक कालीचरण सराफ ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समधि को रिटायरमेंट से पहले पदोन्नति का लाभ देने के लिए नियमों को ताक में रखकर दो दिन पूर्व ही डीपीसी करवाकर नया पद सृजित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 28, 2021

डोटासरा ने बनाया भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान, पदमुक्त करे सरकार-सराफ

डोटासरा ने बनाया भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान, पदमुक्त करे सरकार-सराफ

जयपुर।

विधायक कालीचरण सराफ ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समधि को रिटायरमेंट से पहले पदोन्नति का लाभ देने के लिए नियमों को ताक में रखकर दो दिन पूर्व ही डीपीसी करवाकर नया पद सृजित कर दिया। पहले आरएएस भर्ती परीक्षा में रिश्तेदारों का चयन करवाया और अब समधी को नियम विरुद्ध जाकर पदोन्नती दिलवाकर डोटासरा ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सराफ ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे के साथ पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सराफ ने कहा कि डोटासरा को मालूम है कि उनका मंत्री पद जाना तय है, इसीलिए मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जितना फायदा लेना है ले लो। प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं का हक छीन कर रिश्तेदारों को आरएएस बनवाने के बाद आउट ऑफ द वे जाकर समधि को पदोन्नति दिलवा दी। इन मामलों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनके वीडियो जिसमें अधिकारियों से कहते नजर आ रहे हैं कि मैं 2-5 दिन का ही हूं जितनी फाइलें पास करवानी हैं करवा लो सच साबित हो रहा है। सरकार के मंत्री का ऐसा आचरण अत्यंत ही अशोभनीय है जो सरेआम अधिकारियों को भ्र्ष्टाचार के लिए प्रेरित कर रहा है।