
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी राजेंद्र गुढ़ा के बयान और मंत्री पद से उनकी बर्खास्तगी पर सियासत और तेज हो गई है। राजेंद्र गुढ़ा को लेकर भाजपा ने जहां गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया, वहीं कांग्रेस ने इस पर साजिश की आशंका जताई है।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मंत्रिमंडल में किसी को शामिल करना, किसी को हटाना, पुनर्गठन करना, किसी को बर्खास्त करना या किसी का इस्तीफा लेना, ये जो भी मुख्यमंत्री होता है, उसका विशेषाधिकार होता है। मुख्यमंत्री पार्टी आलाकमान से चर्चा कर कार्रवाई करता है, जो सीएम गहलोत ने किया है।
राजेंद्र गुढ़ा के बयान को साजिश से जोड़े जाने संबंधी सवाल पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा, मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करने वाली है। 70 दिन बाद भी देश के प्रधानमंत्री का कोई बयान नहीं आना, और जब बयान आना तो चुनाव को ध्यान में रखते हुए मणिपुर की अमानवीय घटना को राजस्थान और छत्तीसगढ़ के एक-दो प्रकरण से जोड़ना। इससे बड़ा निंदा का कोई विषय नहीं हो सकता। मणिपुर के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जिस प्रकार एक मंत्री ने विधानसभा में बोला। तपाक से राजेंद्र राठौड़ ने बकायदा नियम-प्रक्रिया और धाराएं कोट करके जिस तरीके से बोला। फिर इनपुट मिला कि किसी ना किसी नेता को राजेंद्र राठौड़ ने कहा, आज हम धमाका करेंगे। इससे कहीं न कहीं तार तो नहीं जुड़े हुए हैं। इस तरीके की शंका प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने व्यक्त की है और निर्देशित किया है। हम इसकी जांच करेंगे कि कहीं ये साजिश तो नहीं थी। इतने बड़े मुद्दे पर कांग्रेस, राहुल गांधी और तमाम प्रतिपक्ष के नेता पूरे देश में घेर रही है, उसको ध्यान से हटाने के लिए तो नहीं है। कल (21 जुलाई) की घटना से इस प्रकार का अंदेशा हो रहा है, इसकी जांच करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर पीसीसी चीफ ने कहा, सरकार ने अच्छा काम किया है। संगठन और सरकार में समन्वय है, अच्छी योजनाएं हैं, लोगों में एंटी इनकंबेंसी नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने नौ साल से वादे पूरे नहीं किए हैं। निश्चित तौर पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का पूरा माहौल है।
Published on:
22 Jul 2023 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
