राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन में लगातार हो रही देरी को लेकर कांग्रेस भजनलाल सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजीव गांधी युवा मित्र को हटाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चर्चा है कि ये “पर्ची” वाली सरकार है। मुख्यमंत्री भजनलाल स्वविवेक से निर्णय ना लेकर, कहीं और से गाइड हो रहे हैं। दिल्ली से निर्देश आया और राजीव गांधी युवा मित्रों को हटा दिया। डोटासरा ने कहा कि आपको नाम बदलना था तो स्व. अटल जी का नाम रख देते लेकिन नौजवानों की रोजी-रोटी छीनने का क्रूर मजाक क्यों किया?। डोटासरा ने सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।