
गोविंददेवजी मंदिर में बनेगा स्वच्छ जलाशय, दर्शनार्थियों को मिलेगा पेयजल
जयपुर। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में दर्शनार्थियों के पेयजल के लिए स्वच्छ जलाशय का निर्माण होगा। जलदाय विभाग 99.43 लाख रुपए खर्च कर स्वच्छ जलाशय का निर्माण करवाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए यहां फायर हाईड्रेंट भी बनेगा। इसकी सौगात इसी साल नवम्बर तक मिल जाएगी।
जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार गोविंददेवजी मंदिर में लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक लाख लीटर क्षमता का भूमिगत स्वच्छ जलाशय का निर्माण शुरू कर दिया है। 200 एमएम का एक नलकूप भी बनाया जा रहा है। वहीं 1180 मीटर में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही फायर हाइड्रेंट का निर्माण भी किया जाएगा। जलदाय मंत्री महेश जोशी व हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने गोविंददेवजी मंदिर में पेयजल व्यवस्था संवर्धन कार्य का शिलान्यास कर दिया है। मंत्री महेश जोशी ने बताया कि पेयजल व्यवस्था संवर्धन कार्य से मंदिर आने वाले करीब 20 हजार दर्शनार्थियों को फायदा मिलेगा। यह काम नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।
Published on:
28 Jun 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
