9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

100 अरब से अधिक हस्तलिखित राम नाम महामंत्र, परिक्रमा लगाने के लिए उमड़े लोग

Govinddevji Jaipur: आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में हस्तलिखित 100 अरब से अधिक राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा लगाने की भक्तों में होड़ सी नजर आ रही है। सुबह से ही यहां सत्संग भवन में बड़ी संख्या में भक्त महामंत्रों के परिक्रमा लगाने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
100 अरब से अधिक हस्तलिखित राम नाम महामंत्र, प​रिक्रमा लगाने के लिए उमड़े लोग

100 अरब से अधिक हस्तलिखित राम नाम महामंत्र, प​रिक्रमा लगाने के लिए उमड़े लोग

जयपुर। आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में हस्तलिखित 100 अरब से अधिक राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा लगाने की भक्तों में होड़ सी नजर आ रही है। सुबह से ही यहां सत्संग भवन में बड़ी संख्या में भक्त महामंत्रों के परिक्रमा लगाने पहुंचे। मंदिर 10 दिसंबर तक श्रद्धालु राम नाम महामंत्रों के परिक्रमा लगा पुण्य लाभ कमाएंगे।

यहां सत्संग भवन में एक दिन पहले ही मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी व प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने हस्तलिखित राम नाम महामंत्रों के साथ राम दरबार की पूजा—अर्चना की। इसके बाद राम नाम महामंत्रों के परिक्रमा लगाकर परिक्रमा महोत्सव की शुरुआत की। हालांकि भक्तों के लिए परिक्रमा आज से शुरू की गई है। सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में भक्त महामंत्रों के परिक्रमा लगाने पहुंचे। परिक्रमा लगाते हुए श्रद्धालु रामनाम का जप भी करते नजर आए। महिलाओं के साथ बुजुर्ग व बच्चे भी परिक्रमा लगा रहे है।

सुबह 7.30 से शाम 7.30 बजे तक लगा परिक्रमा
गोविंददेवजी मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि मार्गशीर्ष माह में प्रद्युम्न कुमार गोस्वामी की स्मृति में एक से दस दिसंबर तक राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सत्संग भवन में 10 दिसंबर तक सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक श्रद्धालु राम नाम पुस्तिकाओं की परिक्रमा कर सकेंगे।

महामंत्रों की विधिवत पूजा—अर्चना की
दो दिन पहले ही बुधवार को राम नाम बैंक अजमेर की ओर से गोविंददेवजी मंदिर के सत्संग भवन में अरबों हस्तलिखित राम नाम पुस्तिकाओं को रखा गया। इसके बाद गुरुवार को महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राम दरबार और गोविंद देवजी की पूजा-अर्चना के बाद इन राम नाम महामंत्रों की विधिवत पूजा—अर्चना की गई। इसके साथ ही परिक्रमा महोत्सव को शुरू किया गया। कोई भी भक्त राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा का पुण्य लाभ उठा सकता है।

यह भी पढ़ें : शुक्र आधी रात को खुद की राशि तुला में करेंगे प्रवेश, मौसम में आएगा परिवर्तन, इन राशि के जातकों का खुलेगा भाग्य

सबसे पहले 2005 हुआ आयोजन
मानव मंगल सेवा न्यास, राम नाम धन संग्रह बैंक, अजमेर के संस्थापक बाल कृष्ण पुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर में दसवीं बार राम नाम परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में सबसे पहले 2005 में यह आयोजन शुरू हुआ। अब इस राम नाम महामंत्र बैंक में 100 अरब राम नाम महामंत्र का संग्रह है।