राज्य सरकार की ओर से तहसील मुख्यालयों पर राजकीय कॉलेज खोले जाएंगे। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने सुराज संकल्प के तहत राज्य के प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। अब इसको मूर्त रूप देने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत शेखावाटी में कुल 12 कॉलेज खोले जाएंगे। इसके लिए कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट 15 दिसंबर तक भेजनेके निर्देश दिए हैं।
सरकार ने चूरू में बीदासर, सीकर में दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, झुंझुनूं में चिड़ावा, उदयपुरवाटी, मलसीसर, सूरजगढ़, बुहाना में कॉलेज खोले जाएंगे। आयुक्त ने इसकी रिपोर्ट भेजने के लिए विधि महाविद्यालय चूरू के प्राचार्य डॉ एसके सैनी को अधीकृत किया है।
आयुक्त न मांगी रिपोर्ट
- भूमि/भवन की व्यवस्था
- क्षेत्र में 30 किमी परिधि में संचालित सरकारी व निजी कॉलेजों व इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी।
- प्रस्तावित नए महाविद्यालय के स्थान से 20 किमी की परिधि में संचालित निजी व राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूलों की संख्या और उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या
- क्षेत्रीय दृष्टि से महाविद्यालय खोले जाने की उपयोगिता पर टिप्पणी
बीदासर उपखण्ड मुख्यालय पर कॉलेज खोलने के लिए सरकार ने नियुक्त किया है। इसकी रिपोर्ट बनाकर शीघ्र सरकार को भेज दी जाएगी। : डा. श्रवण सैनी, प्राचार्य, राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू