
डूंगरपुर, बांसवाड़ा विशेष....आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रबन्धन परिषद गठित
जयपुर. प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में सरकार ने प्रबन्धन परिषद का गठन किया है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने, विद्यार्थियों के विकास, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियों के नियमित आयोजन आदि के उद्देश्य से परिषद का गठन हुआ है।
परिषद में मनोनीत जिला प्रशासन अधिकारी को संरक्षक, स्थानीय सरपंच, नगरीय निकाय सदस्य को उपसंरक्षक, संस्था प्रधान को संयोजक, मनोनीत अभिभावक प्रतिनिधि को उपसंयोजक, शिक्षक प्रतिनिधि को उपसंयोजक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक, कोच व हॉस्टल वार्डन को सदस्य बनाया गया है।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि परिषद के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सामूहिक होगी। परिषद की बैठक माह में एक बार या आवश्यकतानुसार होगी।
प्रबन्धन परिषद का कार्यकाल शैक्षणिक सत्रारम्भ से सत्र समाप्ति तक रहेगा और कार्यकाल की समाप्ति पर छात्र, छात्रा पदाधिकारियों को संस्था प्रधान, हॉस्टल वार्डन के हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
Published on:
24 Sept 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
