
AIIMS Bhopal recruitment 2023
AIIMS Bhopal recruitment 2023 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने ग्रुप सी के नॉन-फैकल्टी पदों के लिए रिक्तियां अधिसूचित की हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेकेंसी डिटेल्स इस भर्ती अभियान के जरिए स्टोर कीपर सह क्लर्क, स्टेनोग्राफर (एस), एलडीसी सहित ग्रुप सी के कुल 233 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 105, 59, 33, 15 और 21 पद हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी 6 पद आरक्षित हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट (जहां भी लागू हो) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1200, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 800 रुपए भरने होंगे।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsbhopal.edu.in/ पर लॉगिन कर 6 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
03 Oct 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
