
SBI PO Recruitment 2023
SBI PO Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए एक और मौका है। जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर लॉगिन कर 3 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2023 तक थी। इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में 2000 पदों को भरा जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जााएगी और परीक्षा के लिए कॉल लेटर अक्टूबर 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार पीओ पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी अनंतिम रूप से इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि, यदि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31.12.2023 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण देना होगा।
आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 750 रुपए भरने होंगे, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2023 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
