22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RRC Apprentice Recruitment 2023 : सेंट्रल रेलवे में 10वीं पास के लिए 2409 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

RRC CR Apprentice Jobs 2023 : रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी सीआर की आधिकारिक साइट rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 2409 पदों को भरा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
RRC CR Apprentice Jobs 2023

RRC CR Apprentice Jobs 2023

RRC CR Apprentice Jobs 2023 : रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी सीआर की आधिकारिक साइट rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 2409 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 28 सितंबर (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मापदंड
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही, उनके पास अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Ministry of Information Broadcasting Recruitment 2023 : यंग प्रोफेशनल के पद पर निकली भर्ती, 60 हजार रुपए मिलेगी सैलेरी

आयु सीमा
29 अगस्त, 2023 तक उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से वर्ष, जबकि 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50 फीसदी कुल अंकों के साथ) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है उसमें आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पूर्व सैनिक पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

28 सितंबर अंतिम तिथि
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर लॉगिन कर 28 सितंबर (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।