24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 अभियंता, 30 विकास अधिकारियों को देंगे चार्जशीट, 4 मेट होंगे ब्लैकलिस्ट

— मनरेगा कार्यों में अनियमितता पर कलक्टरों को निर्देश जारी  

less than 1 minute read
Google source verification
24 अभियंता, 30 विकास अधिकारियों को  देंगे चार्जशीट, 4 मेट होंगे ब्लैकलिस्ट

24 अभियंता, 30 विकास अधिकारियों को देंगे चार्जशीट, 4 मेट होंगे ब्लैकलिस्ट

जयपुर. प्रदेश के विभिन्न जिलों में मनरेगा कार्यों में अनियमितता को लेकर 24 अभियंता और 30 ग्राम एवं ब्लॉक विकास अधिकारियों पर सरकार कार्रवाई करेगी। 4 मनरेगा मेट को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
इस बारे में ग्रामीण विकास विभाग ने आठ जिलों के कलक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

पिछले दिनों राज्य स्तर से मनरेगा कार्यों के लिए पूरे प्रदेश में औचक निरीक्षण कराए गए थे। जानकारी के अनुसार कुल 322 कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 34 कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए। कलक्टरों को निर्देश में सरकार ने कहा है कि अभियंताओं और विकास अधिकारियों को इस मामले में 17 सीसीए के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएं, जबकि अजमेर, सवाई माधोपुर और धौलपुर मे चार मेट को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई प्रस्तावित की है।

निरीक्षण दलों को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बाड़मेर, धौलपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर और उदयपुर में कार्यों में अनियमितता मिली थी। इनमें अजमेर में 1 मेट, दो विकास अधिकारी और दो अभियंता, बारां में 3 विकास अधिकारी, 3 अभियंता, बाड़मेर में 6—6 विकास अधिकारी और अभियंता, भीलवाड़ा में 2 विकास अधिकारी व 2 अभियंता, धौलपुर मेंं 2 मेट, 2 विकास अधिकारी और 3 अभियंता, राजसमंद में 3 विकास अधिकारी और 2 अभियंता, सवाई माधोपुर में 1 मेट, 8 विकास अधिकारी और 2 अभियंता तथा उदयपुर में 4 विकास अधिकारी और 4 अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि सरकार ने जनवरी में प्रदेश के सभी 33 जिलों के लिए 66 निरीक्षण दल नियुक्त कर जिलों में मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता जांच का फैसला किया था। इस बारे में फिलहाल कई अधिकारियों की जांच रिपोर्ट आना शेष है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में जब रिपोर्ट आएगी तो कई और अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।