28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नाच-9 का ग्रैंड फिनाले 28 को, फाइनलिस्ट कर रहे कड़ी मेहनत

जुनून पूरे शहर को अपनी डांसिंग प्रतिभा दिखाने का और सपना नाच-9 की ट्रॉफी जीतना। चैनल 24 न्यूज की ओर से आयोजित नाच सीजन-9 के फाइनलिस्ट इन दिनों कुछ इसी तरह का ख्वाब संजोए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

avanish kr upadhyay

Jun 23, 2015

जुनून पूरे शहर को अपनी डांसिंग प्रतिभा दिखाने का और सपना नाच-9 की ट्रॉफी जीतना। चैनल 24 न्यूज की ओर से आयोजित नाच सीजन-9 के फाइनलिस्ट इन दिनों कुछ इसी तरह का ख्वाब संजोए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

पिछली परफॉर्मेंस में हुई गलतियों को नहीं दुहराने और उनसे कुछ सीखने की ललक लिए फाइनलिस्ट अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। घर पर माता-पिता और भाई-बहन को जज बनाकर अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो बाहर ट्रेनर्स और कोरियोग्राफर्स की मदद से अपनी परफॉर्मेंस निखारने का प्रयास कर रहे हैं।

फाइनलिस्ट अपने समय का पूरा उपयोग करते हुए अपनी प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हर ग्रुप के फाइनल प्रतिभागियों की नजर सिर्फ नाच-9 की ट्रॉफी पर ही है और उसके लिए वे जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।



गौरतलब है कि सेन्सेशनल डांसिंग कॉम्पीटिशन नाच सीजन-9 का ग्रैंड फिनाले 28 जून को चौपासनी रोड स्थित होटल बद्री पैलेस के लॉन में आयोजित किया जाएगा। फिनाले में हर ग्रुप से 5-5 प्रतिभागी नाच की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए परफॉर्मेंस देंगे।

विजेता प्रतिभागियों को नाच की ट्रॉफी सहित कई आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। फिनाले में दिल्ली के स्मूथ मूव्स सेंटर फॉर डांस की डांस परफॉर्मेंस और आईनिफ्ड के स्टूडेंट्स का फैशन शो आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा।