24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायिक जांच से पहले सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को भेजा नोटिस

नगर निगम ग्रेटर महापौर पद से निलंबित सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को एक बार फिर स्वायत्त शासन विभाग ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। तीनों को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस नोटिस को भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 08, 2021

न्यायिक जांच से पहले सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को भेजा नोटिस

न्यायिक जांच से पहले सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को भेजा नोटिस

जयपुर।

नगर निगम ग्रेटर महापौर पद से निलंबित सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को एक बार फिर स्वायत्त शासन विभाग ने नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। तीनों को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस नोटिस को भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है।

दरअसल नगरपालिका अधिनियम की धारा 39 के तहत इस मामले की न्यायिक जांच जिला न्यायाधीश रैंक के अधिकारी से कराई जानी है। विधि विभाग की ओर से जांच अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इससे पहले डीएलबी जांच से संंबंधित सभी कामों को पूरा करेगा। इसी वजह से चारों को नोटिस दिया गया है। डीएलबी निदेशक दीपक नंदी ने नगरपालिका अधिनियम की धारा 39 (3) के तहत यह नोटिस भेजा है और उसके साथ जांच रिपोर्ट की प्रति भी भेजी गई है, ताकि जांच रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं और जो आरोप लगाए गए हैं, उन पर चारों अपना स्पष्टीकरण दे सकेंगे। चारों की तरफ से जो स्पष्टीकरण दिया जाएगा, उसके आधार पर आरोप फ्रेम किए जाएंगे। इसके बाद मामला न्यायिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

आपको बता दें कि जांच अधिकारी और उपनिदेशक की जांच रिपोर्ट के बाद न्यायिक जांच की दिशा में काम किया जा रहा है। मामले की न्यायिक जांच जिला न्यायाधीश रैंक के अधिकारी से कराई जाएगी। जांच अधिकारी की ओर से संबंधित पक्षों की सुनवाई की जाएगी। सरकार की ओर से भी वकील के माध्यम से मामले की पैरवी होगी। न्यायिक अधिकारी ने जांच में भी दोषी माना तो अधिनियम के तहत किसी भी न्यायालय में आदेश को चुनौती नहीं दे सकेंगे।