
बजरी माफिया की करतूत : कुआं बन गया टंकी जैसा, माफिया ने कुएं और पाइप लाइन का ये कर दिया हाल
जयपुर। प्रदेश में बजरी माफिया (bajri mafia) बहुत हावी होता जा रहा है। जगह-जगह नदी और इसके पास के क्षेत्र को तो बजरी माफिया ने खोद ही दिया है। अब भीलवाड़ा जिले में एक कुए और पास से ही गुजर रही एक पाइप लाइन के नीचे से माफिया ने बजरी ऐसे निकाल दी जैसे अब लग रहा है कि कुआ अब टंकी की तरह जमीन से ऊपर उठा हुआ लग रहा है। वहीं पाइप लाइन भी हवा में झूल गई है।
भीलवाड़ा जिले के आकोला क्षेत्र के गेगा का खेड़ा में बनास नदी में हवा में झूलते पाइप व कुआं नदी में बजरी खनन की कहानी खुद बयां कर रहे हैं। जी हां, बजरी माफिया (bajri mafia) ने ओपनवेल के चारों तरफ से करीब 20-20 फीट बजरी उठा ली।
इतना ही नहीं माफिया यहां भी नहीं रूका और नदी से गुजर रही पाइप लाइन के नीचे से बजरी का खनन कर लिया। इससे पाइप लाइन हवा में झूल रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
Published on:
07 May 2023 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
