
जयपुर। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद प्रदेश में बजरी का अवैध खनन बेरोकटोक जारी है। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि रोकने वालों की हत्या करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। बीते कुछ समय में खनन माफिया ने प्रदेश में एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। जिनमें तीन लोगों की मौत हुई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए। पुलिस और प्रशासन माफियाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रहा है।
ताजा मामला सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना इलाके में हिंदपुरा गांव का है। यहां खनन माफियाओं ने अवैध खनन रोकने गए दल पर पथराव कर दिया। वहीं दल में शामिल हथड़ौली सरपंच रघुवीर मीणा (50) पर लाठी और सरिये बरसाकर गंभीर घायल कर दिया। सरपंच की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई फैलीराम ने 9 नामजद सहित 21 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। सभी फरार हैं।
लोगों पर चढ़ाया ट्रैक्टर, 3 घायल
बाड़ी, धौलपुर के खानपुर मीणा गांव में बजरी भरकर ला रहे ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को पुलिसकर्मी जान उन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमें पोप सिंह मीणा, दशरथ कश्यप, मूलचंद कुशवाहा घायल हो गए। ट्रैक्टर को भगाकर ले जाने का प्रयास कर चालक को ग्रामीणों ने दबोच लिया।
राजस्थान में बजरी माफिया का आतंक
3 फरवरी, 2018 : टोंक में गुंसी नाके के पास बजरी से भरे ट्रक ने नाकेबंदी तोड़ खनिज विभाग की फ्लाइंग जीप को टक्कर मारी।
29 जनवरी, 2018 : जोधपुर में करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस से जब्त गाडिय़ां छुड़ाई।
22 दिसम्बर, 2017 : जोधपुर में बजरी माफिया के ओवरलोडेड डंपर से कुचल कर एक युवक की मौत।
12 दिसम्बर, 2017 : बूंदी जिले में बजरी का अवैध खनन, विरोध कर रहे युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा।
24 नवम्बर, 2017 : सवाई माधोपुर में अवैध खनन रोकने लगाने गई टीम पर हमला, चार अधिकारी जख्मी।
16 अप्रेल, 2017 : दौसा में खनन विभाग के दल पर हमला, सर्वेयर का सिर फोड़ा।
15 मार्च, 2016 : चित्तौडग़ढ़ में राशनी नदी क्षेत्र में हाईकोर्ट की निगरानी दल ने अर्थमूविंग मशीन पकड़ी।
Published on:
16 Feb 2018 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
