6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर निगम: शहर की पहली ई-लाइब्रेरी तैयार, इस माह होगी शुरू

राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने ग्रेटर निगम की ओर से पहली ई-लाइब्रेरी इस माह शुरू की जाएगी। लाइब्रेरी बनकर तैयार है। अगले 10 दिन में यहां छह कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। यहां आने वाले स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न बोर्ड की ई-बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही यहां पर किताबों का भी संग्रह होगा। वार्ड-150 के […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Aug 04, 2025

राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने ग्रेटर निगम की ओर से पहली ई-लाइब्रेरी इस माह शुरू की जाएगी। लाइब्रेरी बनकर तैयार है। अगले 10 दिन में यहां छह कम्प्यूटर लगाए जाएंगे। यहां आने वाले स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं और विभिन्न बोर्ड की ई-बुक्स उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही यहां पर किताबों का भी संग्रह होगा। वार्ड-150 के कार्यालय के ऊपर इसे विकसित किया गया है। इसे बनाने में निगम ने करीब 15 लाख रुपए खर्च किए हैं। क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र श्रीमाली ने बताया कि यहां स्टूडेंट्स रिकॉर्डेड क्लासेस और विषय विशेषज्ञों के लाइव सत्र देख और सुन सकेंगे। इसके लिए एलईडी टीवी लगवाया गया है। सिविल वर्क पूरा हो चुका है।

राजस्थान विश्वविद्यालय के नजदीक होने से छात्रों के लिए यह उपयोगी रहेगी। जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।

-सौम्या गुर्जर, महापौर, ग्रेटर निगम

ये सुविधाएं मिलेंगी

-विभिन्न परीक्षाओं की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज

-हाई-स्पीड इंटरनेट और कम्प्यूटर और टैबलेट एक्सेस

-लाइब्रेरी में वाई-फाई सुविधा

-टीवी और बुक्स

-छात्रों का पंजीकरण कर डिजिटल आइडी

विवाद में लटकी एक ई-लाइब्रेरी

झोटवाड़ा जोन के वार्ड 62 स्थित महात्मा गांधी नगर में लाइब्रेरी का काम पूरा नहीं हो पाया है। निगम अब तक यहां 10.50 लाख रुपए खर्च कर चुका है। पिछले 17 माह निर्माण के लिए कम पड़ गए। पार्षद विजेंद्र सैनी पिछले कई माह से काम चालू करवाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन निगम मुख्यालय में सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले रंगाई-पुताई का काम निगम ने किया और फिर बंद कर दिया।