20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

भाजपा की सख्ती के सामने फीकी पड़ी कांग्रेस की दावेदारी, पार्षदाें में फूट के आसार

ग्रेटर नगर निगम में महापौर की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला 10 नवम्बर को हो जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा की बाड़ाबंदी और तैयारी को लेकर कांग्रेस के क्रॉस वोटिंग के मंसूबे सफल होते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Google source verification

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में महापौर की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला 10 नवम्बर को हो जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन भाजपा की बाड़ाबंदी और तैयारी को लेकर कांग्रेस के क्रॉस वोटिंग के मंसूबे सफल होते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस को अपने पार्षदों को संभालना मुश्किल हो रहा है।
मंगलवार को भाजपा पार्षदों ने मॉक पोल किया। इसमें सभी वोट सही पाए गए। वहीं, कांग्रेस के बाड़े से कई पार्षद दिन भर शहर में घूमते रहे और शाम को होटल में पहुंचे।

भाजपा: महापौर प्रत्याशी ने बनाई चाय, फिर डाला वोट

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और विधायक नरपत सिंह राजवी चौमूं स्थित होटल में पहुंचे। चुनाव की तैयारियों में विधि प्रकोष्ठ शाखा के पदाधिकारी यहां पर दिखाई दिए। पार्षदों से मॉक पोलिंग करवाई गई। इससे पहले चतुर्वेदी ने सभी पार्षदों को वोटिंग करने का तरीका बताया और उसके बाद सभी पार्षदों ने एक-एक कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान होने के बाद वोटों की गिनती हुई और उसमें सभी वोट सही पाए गए। महापौर पद की प्रत्याशी रश्मि सैनी ने महिला पार्षदों के साथ चाय बनाई और पार्षदों को पिलाई।

कांग्रेस: हम जीत का दरवाजा खटखटाने को तैयार
कांग्रेस के बाड़े में संख्या घटती-बढ़ती रहती है। दिन भर पार्षदों और उनके परिजन की आवाजाही रहती है। रणनीति के नाम पर भी पार्टी के पास ज्यादा कुछ नहीं है। कांग्रेस की उम्मीद भाजपा की क्रॉस वोटिंग से थी, लेकिन भाजपा की सख्ती ने कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। शाम को खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हम जीत का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं। भाजपा ने जिस तरह बाड़ाबंदी की है, उससे साबित होता है कि वहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बैठक में 45 पार्षद मौजूद रहे। बैठक में विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अर्चना शर्मा ने भी पार्षदों को सम्बोधित किया। इससे पहले पार्षदों ने दिन में क्रिकेट खेला। शाम को हनुमान चालीसा का पाठ किया।