
समय से पहले आया मानसून, अब सताने लगा डर, नगर निगम ने लगाई दो टीमें
जयपुर। इस बार मानसून से पहले आई बारिश ने राजधानी में मच्छरों ने लोगों को परेशान कर दिया है। शहर में जगह—जगह जलभराव से यह समस्या बढ़ गई है। शहर के 250 वार्डों में दोनों नगर निगमों ने एंटी लार्वा का छिड़काव के लिए एक—एक टीम लगा रखी है, लेकिन अभी तक जलभराव की जगहों को चिह्नित नहीं किया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि हर वार्ड में ही जलभराव हो रहे है। ऐसे में इस बार मच्छर जनित बीमारियों का डर सताने लगा है।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने बारिश में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया है। इसके लिए एक टीम का गठन कर दिया है। यह टीम एक माह तक ग्रेटर निगम क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी। टीम रोजाना तीन—तीन वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। यह छिड़काव नगर निगम कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज होने या पार्षद की सूचना पर किया जा रहा है। निगम अफसरों की मानें तो वार्ड के एसआई और सीएसआई की सूचना पर भी टीम की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।
हैरिटेज नगर निगम ने 100 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर रखा है, इसके लिए एक सेंट्रल टीम का बना रखी है, जो रोजाना तीन—तीन वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। हालांकि निगम प्रशासन ने अभी जलभराव वाले क्षेत्र चिह्नित नहीं किए है। निगम की स्वास्थ्य शाखा ने सभी जोन के सीएसआई को लेटर लिख जल भराव की जगहों की सूची मांगी है, लेकिन अभी तक सीएसआई ने जलभराव के क्षेत्र ही चिह्नित नहीं किए है।
हकीकत गली—गली जलभराव
शहर में कॉलोनियों, गलियों के साथ मुख्य सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। अधिक दिन तक इन जगहों पर जलभराव होने से अब उनमें मच्छर व मक्खियां पनप रही है, जिससे स्थानीय लोगों को बीमारियां बढ़ने का डर सताने लगा है। अभी तक सभी जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी शुरू नहीं हो पाया है।
फोगिंग भी करवा रहे है
ग्रेटर नगर निगम की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया का कहना है कि शहर में एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एक टीम गठित कर रखी है, जो वार्ड वाइज एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है। इसके साथ फोगिंग भी शुरू करवा रहे है।
लगी हुई है सेंट्रल टीम
हैरिटेज नगर निगम मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल का कहना है कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू कर रखा है, इसके लिए सेंट्रल टीम लगी हुई है। नियमित रूप से वार्ड वाइज एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है। जलभराव की सूचना के लिए सभी जोन के सीएसआई को पत्र लिखा है।
Published on:
05 Jul 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
