
ग्रेटर निगम की 5वीं साधारण सभा में विकास पर मंथन, निशाने पर मेयर-प्रशासन
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा (बोर्ड बैठक) की पांचवीं बैठक आज हो रही है। बैठक निगम मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद सभासद भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित की जा रही है। इसमें चौथी बैठक जिस प्रस्ताव को लेकर स्थगित की गई, उस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बैठक में विकास से जुड़े मुद्दों पर पार्षद अपनी बात रखेंगे। हालांकि वार्डों में अटके विकास कार्यों को लेकर पार्षदों की नाराजगी बैठक में सामने आएगी, इससे बैठक हंगामेदार रहने के आसार है। हालांकि बैठक में हर वार्ड में एक—एक करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
साधारण सभा की बैठक शुरू होने से पहले ही पार्षदों के विरोधी सुर नजर आने लगे है।बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा का एक एजेंडा शामिल किया गया है। ऐसे में पार्षद ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के साथ अपने—अपने वार्डों में विकास को लेकर चर्चा करेंगे। हालांकि बैठक में मानसून के बीच सड़क निर्माण, नालों की सफाई नहीं होने व रोड लाइट जैसे मुद्दों को लेकर पार्षद विरोध दर्ज कराएंगे। वहीं विपक्ष इन्ही मुद्दों पर मेयर व अफसरों को घेरेंगे। ऐसे में बैठक हंगामेदार होने के आसार है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि बारिश के बीच सड़क बनाने से पैसों की बर्बादी की जा रही है। निगम प्रशासन ने पहले तो सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाए, अब बारिश के बीच सड़क बनाई जा रही है, जो जल्दी ही उखड़ जाएगी। ऐसे में नई सड़क पर पेचवर्क के नाम पर फिर से पैसों की बबार्दी की जाएगी।
इन प्रस्तावों पर चर्चा
वार्ड क्षेत्र में सड़क निर्माण व पेचवर्क कार्य पर चर्चा
नई लाइट लगाने पर चर्चा
निगम राजस्व वृद्धि पर चर्चा
पिछली बैठक की स्थिति
दो प्रस्ताव डेफर: साधारण सभा की चौथी बैठक में 18 प्रस्ताव रखे गए। इनमें नगर निगम में किराए पर लिए ट्रेक्टर मय हाईड्रोलिक ट्रोली के अलावा लोडर आपूर्ति कार्य की बकाया राशि के भुगतान के प्रस्ताव पर पार्षदों ने आपत्ति दर्ज करवाई। इसके चलते दो प्रस्तावों को डेफर कर दिया गया।
ये प्रस्ताव हुए पारित: ग्रेटर निगम की चौथी बोर्ड बैठक में सामुदायिक केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं के अनुरूप विकसित करने, शवदाह गृह व श्मशान घाट में नि:शुल्क गोकाष्ठ उपलब्ध कराने, सर्किल, डिवाइडर, तिराहा, चौराहा आदि का विकास एवं संधारण कार्य विकास समितियों से कराने, निगम मुख्यालय कैंपस के गार्डन एरिया में बेसमेंट पार्किंग विकसित करने जैसे प्रस्ताव पारित किए गए। हालांकि विकास कार्यों का आखिरी प्रस्ताव था, जिस पर चर्चा नहीं हो पाई और बैठक स्थगित कर दी गई।
Published on:
27 Jun 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
