जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में वित्त समिति की बैठक सोमवार को कोरम पूरा न होने की वजह से नहीं हो पाई। जल्द ही अगली बैठक की जाएगी। समिति अध्यक्ष शील धाभाई ने कहा कि मिलीभगत कर बैठक को रोका जा रहा है। आर्थिक अनियमितता की जा रही है। मैं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगी। अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कचरा संग्रहण व्यवस्था के टेंडर अपने स्तर पर कर दिए। एन एस पब्लिसिटी पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन समिति के सदस्यों को रोका गया, ताकि बैठक नहीं हो पाए। जल्द ही फिर बैठक बुलाएंगे। बैठक के लिए पार्षद भंवर लाल मालाकार, सुमन राजवंशी और रामबाबू रावत ही पहुंचे।
इन पर होनी थी चर्चा
-एन एस पब्लिसिटी की शर्तें और उनकी पालना पर चर्चा
-मानसरोवर जोन में घर-घर कचरा संग्रहण में ई-हूपर आपूर्ति कार्य
-विद्याधर नगर, सांगानेर जोन में कचरा संग्रहण के लिए हूपर आपूर्ति कार्य
-होर्डिंग से होने वाली आय
-यूडी टैक्स वसूल करने वाली स्पैरो कम्पनी के कार्य और राजस्व वसूली पर चर्चा
जो पार्षद नहीं आए वे बोले
अक्षत खुंटेटा: झाडख़ंड महादेव मंदिर में सेवा कर रहा था। सावन की वजह से निकलना नहीं हो पाता।
मीनाक्षी शर्मा: सूचना तो मिल गई थी, लेकिन याद नहीं रहा।
लक्ष्मण नूनीवाल: सही तरह से सूचना नहीं मिली, मैं बाहर चला गया था।
बाबूलाल शर्मा: मैं मीटिंग के लिए मुख्यालय पहुंच गया था, लेकिन जरूरी फोन आने की वजह से वापस आ गया।
सभी को पत्र भेजकर बैठक की सूचना दी गई थी। निगम में मनमानी की जा रही है। ऑटो हूपर की जगह ई-हूपर को मानसरोवर जोन में वर्कऑर्डर दिया गया। इसमें अनियमितता की गई। बैठक नहीं होने दी जा रही। इसकी डीएलबी में शिकायत करूंगी।
-शील धाभाई, अध्यक्ष, वित्त समिति