24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षदों के धरने के बाद जगतपुरा जोन से ममता नागर का तबादला, कई उपायुक्त बदले

-ग्रेटर नगर निगम उपायुक्तों के तबादले-कई उपायुक्तों को मिला अतिरिक्त चार्ज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 25, 2022

पार्षदों के धरने के बाद जगतपुरा जोन से ममता नागर का तबादला, कई उपायुक्त बदले

पार्षदों के धरने के बाद जगतपुरा जोन से ममता नागर का तबादला, कई उपायुक्त बदले

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेंद्र सोनी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जोन उपायुक्तों के तबादले कर दिए हैं। पार्षदों के धरने और लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ममता नागर को जगतपुरा जोन से हटाकर सांगानेर जोन में लगाया गया है। आदेश में कई उपायुक्तों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। निगम प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के तहत मुकेश मूंड को मालवीय नगर जोन से हटाकर उपायुक्त स्वास्थ्य के पद के साथ उपायुक्त पशु प्रबंधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

इसी तरह महेश चंद मान को उपायुक्त मालवीय नगर के पद के साथ उपायुक्त NULM, राजस्व अधिकारी मुख्यालय श्यामलाल जांगिड़ को बोर्ड सचिव और उपायुक्त स्टोर और मोनिका सोनी को उपायुक्त जांच के साथ फायर उपायुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके अलावा संगीता मीना को उपायुक्त जगतपुरा जोन, हेमाराम चौधरी को उपायुक्त झोटवाड़ा जोन, मुकेश कुमार चौधरी को उपायुक्त मानसरोवर जोन, करणी सिंह को उपायुक्त मुरलीपुरा जोन और संतोष गोयल को उपायुक्त विद्याधर नगर जोन के पद पर लगाया गया है। सभी को वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए नया पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।