30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरयाळो राजस्थान: ‘युवाओं ने केवल पेड़ नहीं लगाए, बल्कि एक बेहतर कल की नींव रखी’

पत्रिका के ‘हरियाळो राजस्थान अभियान’ के तहत सोमवार को विधानसभा के पास स्थित महादेव मंदिर के बाहर ग्रीन बेल्ट में वी यूनाइट फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

फोटो पत्रिका

जयपुर। पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी जब समाज के हर वर्ग ने मिलकर उठाई, तो प्रत्येक पौधा एक उम्मीद बन गया। पत्रिका के ‘हरियाळो राजस्थान अभियान’ के तहत सोमवार को विधानसभा के पास स्थित महादेव मंदिर के बाहर ग्रीन बेल्ट में वी यूनाइट फाउंडेशन के तत्वावधान में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस दौरान जीवनदायी पेड़ों की नन्हीं कोंपलों को मिट्टी में रोपा गया। हर पौधे के साथ लोगों ने केवल एक पेड़ नहीं लगाया, बल्कि एक बेहतर कल की नींव रखी।

इस दौरान एसएमएस स्टेडियम के तीरंदाज खिलाड़ियों समेत कई युवाओं ने पौधे लगाते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने कहा कि जैसे तीर अपने लक्ष्य को साधता है, वैसे ही हर पौधा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और छांव देगा।

फाउंडेशन के सचिव विजय पंडित ने कहा कि पत्रिका के इस अभियान से युवाओं में भी प्रर्यावरण के प्रति नई चेतना का संचार हो रहा है। खिलाड़ी अर्जुन शर्मा और अथर्व शर्मा ने कहा कि हम रोज मैदान में पसीना बहाते हैं ताकि देश के लिए मेडल ला सकें। अब हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर की हरियाली भी बढ़े। इस दौरान मोना शर्मा, प्रथम मिश्रा उमाशंकर शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली।

इन किस्मों के लगाए पौधे

इस दौरान जामुन, आंवला, अमरूद, नीम और पीपल समेत करीब 30 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण की शपथ ली।