22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश लेकर आई दूल्हे के घोड़ी की मौत,दूल्हे के उतरते ही प्राणघातक करंट

Groom death in udaipur brought by rain fatal current he got off the mare: उदयपुर में शनिवार शाम बरसात कई जगह आफत बन गई। अम्बामाता थाना क्षेत्र के मस्तान बाबा रोड पर स्थित एक वाटिका में चल रहे शादी समारोह में करंट से घोड़ी की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
2621e9b6_741846_p_8_mr.jpg

Groom death in udaipur brought by rain fatal current he got off the mare: उदयपुर में शनिवार शाम बरसात कई जगह आफत बन गई। अम्बामाता थाना क्षेत्र के मस्तान बाबा रोड पर स्थित एक वाटिका में चल रहे शादी समारोह में करंट से घोड़ी की मौत हो गई।

गनीमत रही कि करंट लगने से महज पांच सेकंड पहले ही दूल्हा घोड़ी से उतर गया था। घोड़ी के मालिक ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बताया कि घोड़ी मालिक मोहम्मद सिद्धिक मेवाफरोश ने रिपोर्ट दी। बताया कि मस्तान बाबा रोड स्थित फतह विलास वाटिका में शादी समारोह चल रहा था। यहां तौफिक कादरी पुत्र इकरामुद्दीन कादरी की शादी का समारोह था।

कार्यक्रम के दौरान बरसाती गीलेपन में करंट फैला। रिसेप्शन के दौरान दूल्हा घोड़ी से उतरा था और चार कदम आगे बढ़ी घोड़ी करंट से अचेत होकर गिर गई और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। घोड़ी की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है।