
जयपुर जिले की बगरू कृषि उपज मण्डी में इन दिनों मूंगफली, मूंग, चंवला, बाजरा, ज्वार व ग्वार की आवक शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह से शाम तक लिंक रोड व बायपास रोड पर मूंगफली से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लगी रही। कृषि विशेषज्ञों का कहन है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बारिश के अधिक हो जाने से फसलों में खराबा होने से पैदावार कम हुई है, जिससे मंडी में आवक कम आने की संभावना है।
वहीं इधर मंडी में सालाना आय करीब एक करोड़ से अधिक है। लेकिन मण्डी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। मण्डी में टोंक, नागौर, थांवला, पुष्कर सहित बगरू के आसपास के गांवों से भी मूंगफली की आमद हो रही है। वहीं यहां के व्यापारियों द्वारा पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, दिल्ली तथा उतरांचल सहित अनेक राज्यों में मूंगफली निर्यात की जाती है।
जगह के अभाव में व्यापारी भी परेशान:
मण्डी में मूंगफली आवक के चलते अक्टूबर से दिसम्बर तक जगह के अभाव में लिंक रोड व बायपास रोड से डाकबेल तक वाहनों की आवाजाही अधिक रहने से प्रतिदिन यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे किसान वर्ग के साथ-साथ व्यापारी भी काफी परेशान हो जाते हैं।
बगरू गौण मण्डी यार्ड व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश मेहता, कोषाध्यक्ष हनुमान भामू, व्यापारी रामचंद्र ददू, गोपाल चलावरिया आदि व्यापारियों ने बताया कि मूंगफली के सीजन में जगह के अभाव में व्यपारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अगर मण्डी अन्यत्र जगह पर चली जाए तो व्यापारी वर्ग व किमान वर्ग के साथ-साथ आमजन को भी परेशानी से निजात मिल सकेगी।
प्रतिदिन आठ हजार बोरी मूंगफली की आवक: मण्डी में प्रतिदिन सात से आठ हजार तक मूंगफली की बोरियां आ रही है। हालांकि इस बार पहली बार किसानों से खुली मूंगफली मंगवाई जा रही है। अभी वर्तमान में मूंगफली का भाव साढ़े पांच हजार से साढ़े सात हजार का है।
6 दिन दिवाली अवकाश
मंडी में शनिवार से 27 अक्टूबर तक दीपावली का अवकाश घोषित किया गया है। खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार मेहता ने बताया कि छह दिवसीय अवकाश के तहत शनिवार से गुरुवार तक मंडी में जिंसों की नीलामी बंद रहेगी।
इस बार अधिक बारिश के हो जाने से फसल में लट व कीड़ा लग जाने से पैदावार कम हुई है। जिससे आवक कम की संभावना है। मंडी में जगह की कमी को देखते हुए उच्चाधिकारियों से जानकारी प्राप्त हुई है कि मंडी को अन्यत्र जगह ले जाने के लिए जगह देखी जा रही है।
मालूराम रैगर, प्रभारी गौण मंडी यार्ड, बगरू
Published on:
21 Oct 2022 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
