
टाउन स्थित फोर्ट जीएसएस का अपग्रेडेशन का कार्य शनिवार से शुरू किया जा चुका है। कार्य पूरा होने के बाद टाउन की कर्ई कॉलोनियों में कम वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी। जीएसएस का अगले तीन से चार माह में अपग्रेडेशन का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। टाउन का यह सबसे पुराना जीएसएस है। इस कारण इससे काफी इलाके जुड़े हैं। उनमें विशेषकर गर्मियों में कम वोल्टेज की समस्या रहने लगी थी। वर्ष 1965 में इस जीएसएस से ही पूरे टाउन को बिजली सप्लाई दी जाती थी। बाद में जनसंख्या के मद्देनजर जीएसएस की संख्या बढ़ती गई।
वर्तमान में इस जीएसएस से करीब सात फीडर जुड़े हैं। इनमें से चार फीडर टाउन व दो फीडर कृषि क्षेत्र व एक फीडर से वाटरवक्र्स को बिजली दी जाती है। इसका रख-रखाव व सुधार संबंधी कार्य पूर्ण होने के बाद नौ फीडर को सप्लाई दी जा सकेगी ताकि मौजूदा फीडर पर बढ़ रहा लोड कम किया जा सके।
यह होगा फायदा
सहायक अभियंता संतलाल शर्मा ने बताया कि इस जीएसएस का रेनोवेशन करने से धानमंडी, गुड़मंडी, हिसारिया मार्केट, बरकत कॉलोनी, मुखर्जी नगर, टिब्बी मार्ग, टाउन-जंक्शन मार्ग व सतीपुरा बाइपास इलाके में कम वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी।
दुर्घटना से बचाव
विद्युत निगम के कर्मचारियों को भी इससे फायदा मिलेगा। अपग्रेडेशन का कार्य होने के बाद फीडर दूर-दूर स्थापित किए जाएंगे। इससे एक फीडर की मरम्मत के दौरान दूसरा फीडर न तो शॅटडाउन करने की जरूरत होगी और न ही दूसरे फीडर से टकराने का कोई डर होगा। ट्रिपिंग व फॉल्ट में भी कमी आएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
