20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेदों का ज्ञान नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है ‘वेद विज्ञान उपनिषद’

कौशिक राय ने किया वेद विज्ञान अध्येता कोठारी के ग्रंथ का विमोचन

less than 1 minute read
Google source verification
ved vigyan upanishad

वेदों का ज्ञान नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है 'वेद विज्ञान उपनिषद'

जयपुर। लेखक, कलाकार एवं फिल्म निर्देशक कौशिक राय ने गुरुवार को यहां वेद विज्ञान अध्येता एवं पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी के ग्रंथ 'वेद विज्ञान उपनिषद' का विमोचन किया। इसमें सवाल—जवाब के रूप में नई पीढ़ी को वेद—पुराण में निहित ज्ञान को समझाने और रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान बताने का प्रयास किया गया है।

कोठारी ने गुरुवार को यहां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तहत आयोजित इस समारोह में प्रेषित अपने वीडियो संदेश में कहा कि भारत विश्व गुरु रहा, लेकिन आज वह स्थिति कहीं खो गई है। उनका कहना था कि वेद विज्ञान आधुनिक विज्ञान से कहीं आगे हैं, लेकिन वेद—पुराण का ज्यादातर कार्य भाषा के बजाय संकेतों के माध्यम से हुआ। ऐसे में 'वेद विज्ञान उपनिषद' ग्रंथ न केवल नई पीढ़ी को वेद—विज्ञान में निहित ज्ञान को उसकी भाषा में समझाएगा, बल्कि रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान भी देगा। यह सवाल—जवाब के रूप में है, ताकि युवा पीढ़ी इसे आसानी से समझा सके। ग्रंथ में वेद-विज्ञान और वेद के स्वरूप को विस्तार से समझाया गया है।

समारोह में लेखक व फिल्म निर्देशक राय ने कला और अध्यात्म के संबंधों पर प्रकाश डाला। वहीं संस्कृत अध्येता प्रो. दयानंद भार्गव ने कहा कि वेद विज्ञान हमारी समस्याओं का समाधान कैसे दे सकता है, इसका जवाब अन्तर्मन में ही मिल सकता है।

'वेद विज्ञान उपनिषद' ग्रंथ में ऐसे ही विषयों का समावेश किया गया है। पत्रिका समूह के वाइस प्रेसीडेंट अरविन्द कालिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और कोठारी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अंत में पत्रिका के डिप्टी एडिटर हरीश पाराशर ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।