जयपुर। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। कटारिया ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में राज नहीं, राज का मखौल उड़ रहा है। नेताओं को जिस तरह राज में बने रहने का शौक होता है। शायद इनको भी यही लगता है। राज के मज़े लेते हुए आगे बढ़ने की सोचते होंगे। कटारिया ने गहलोत के लिए कहा कि जितनी जोड़-तोड़ की कोशिश हो रही है। उससे लगता है कि समय नज़दीक आ रहा है।उन्होंने कहा कि कलक्टर-एसपी के बंधी लेने का क्या मुखिया को नहीं पता है, कौन डीएम-एसपी कैसा काम कर रहा? उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही लूटखोरी बहुत दुखद है।
कटारिया ने मुख्यमंत्री के धमालपट्टी वाले बयान पर कहा कि सीएम का व्यवहार बहके हुए व्यक्ति जैसा है। अनर्गल बात करना उनके स्वभाव में पड़ गया है कभी हमको निकम्मा नाकारा कहते हैं। पहले आपने अपनी पार्टी के नेता को तो निकम्मा कह दिया। वहां तक तो आपके मन का गुस्सा समझ में आता है। हमको भी निकम्मा कहने की क्या ज़रूरत पड़ गई? कटारिया ने कहा किए सीएम मुझे मेन्टली केस बताते हैं। पीएम के लिए धमाल करने वाली बात कहते हैं। इस स्तर से पीएम के लिए ऐसा बोलना उचित नहीं है।